उजाला केसरी ब्यूरो, अमृतसरः दीपावली की रात महानगर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब 2 पक्षों में हुए विवाद ने खूनी रूप धार लिया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान कशमीर सिंह पुत्र काला सिंह के रूप में हुई है और घायलों की पहचान लवप्रीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह, मंगल राम और गुरमेज के रूप में हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई बलदेव सिंह ने बताया कि दिवाली की रात राजासांसी के गांव कोटला डूम में पटाखे चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान 2 पक्षों में हुई बहसबाजी ने खूनी रूप ले लिया दोनों पक्षो की ओर से उनके साथी इकट्ठे हो गए। इसी दौरान छोटा भाई कशमीर सिंह दोनों पक्षों को समझाने व शांत करवा रहा था कि दर्जन के करीब हथियारबंद लोग साहिब सिंह पुत्र जागीर सिंह के घर की छत पर चढ़ गए और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस दौरान कशमीर सिंह की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान लेने के बाद सरपंच निशान सिंह कोटला सहित दर्जन के करीब लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Bullets fired, in dispute, over bursting, of firecrackers, on Diwali night, 1 dead, 3 seriously, injured