उजाला केसरी ब्यूरो, लुधियानाः भारत के उपराष्ट्रपति धनखड़ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत उपराष्ट्रपति की फ्लाईट धुंध के कारण कम विजिबिलिटी होने पर लुधियाना में लैंड नहीं हो पाई, जिस कारण उनकी फ्लाईट को अमृतसर में लैंड करवाना पड़ा। बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पीएयू में आयोजित एक इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भाग लेने वाले थे और उनका लुधियाना में कार्यक्रम था। शहर में घनी धुंध के कारण उनकी फ्लाइट लुधियाना में लैंड नहीं हो पाई। जिसके बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में धुंध के कारण कम विजिबिलिटी होने पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की फ्लाइट को लुधियाना की बजाय अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा। एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले इसकी सूचना अमृतसर डीसी कार्यालय में दी गई। जिसके बाद डीसी अमृतसर साक्षी साहनी और पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर सीधा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। वीआईपी मूवमेंट के चलते रनवे को खाली करवाया गया और उनका प्लेन अमृतसर में लैंड करवाया गया। वहीं अमृतसर एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ उप राष्ट्रपति की औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान यहां पर विमान की रीफ्यूलिंग की गई, जिसके बाद प्लेन दोबारा से इंदौर के लिए रवाना हो गया।
बता दें कि उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को आज लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पहुंचना था। जहां इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। उनके साथ-साथ पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कार्यक्रम में थे। जब धनखड़ का कार्यक्रम रद्द हुआ तो राज्यपाल और सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में 400 से अधिक इंटरनेशनल स्कॉलर पहुंचे थे।
Vice President, Dhankhar’s, flight, did not land, in Ludhiana, due to fog, landed, in Amritsar, PAU tour, canceled