उजाला केसरी ब्यूरो, अमृतसरः महानगर के अंतर्गत आते अजनाला से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत अजनाला थाने के बाहर रविवार सुबह टेप से बंधी एक आईडी बरामद की है। आईडी मिलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को मामले की सूचना दी गई। बम निरोधक दस्ते ने जांच के बाद बम को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे सुरक्षित अपने साथ ले गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अमृतसर के DSP गुरबिंदर सिंह का कहना है कि अभी बम के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। उसे जांच के लिए लैब में भेजा है। इस संदिग्ध वस्तु की जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि वह क्या है। इसे यहां कौन छोड़ कर गया, इसकी भी जांच की जा रही है। इलाके के CCTV खंगाले जा रहे हैं, ताकि किसी संदिग्ध की कोई जानकारी मिल सके।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। थाने के दोनों तरफ वाहन खड़े कर रास्ता बंद किया गया था, ताकि किसी भी नुकसान को कम किया जा सके। इसके साथ ही पुलिस ने थाने के आसपास तलाशी शुरू कर दी है। इससे पहले बम मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने थाने के बाहर के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया। यह वही थाना है जहां फरवरी 2023 में अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ साथी को छुड़ाने के लिए हमला किया था।
अमृतसर देहात पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आज सुबह 7 बजे जब थाने से एक कर्मी बाहर निकला तो उसने देखा कि एक बाउल पड़ा था, जिसे खाकी रंग की टेप लगाकर अच्छी तरह से बंद किया हुआ था। उक्त बाउल के अंदर से कुछ तार बाहर निकले हुए थे। वह बम जैसी चीज थी, जो खुले में पड़ी हुई थी। उसे किसी भी चीज से ढंका नहीं गया था। पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि उस चीज को देर रात धुंध का फायदा उठाकर रखा गया है।
जिक्रयोग्य है कि अगस्त 2021 में अजनाला के ही एक पेट्रोल पंप के बाहर खड़े ट्रक को बम से उड़ा दिया गया था। 2022 में इस थाने में हंगामा हो चुका है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि यह थाने को उड़ाने की साजिश भी हो सकती है। बीते तीन सालों में अजनाला और आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियां पहले भी हो चुकी हैं।
Big News, IED, tied, with tape, found outside, this, police station, bomb disposal, squad captured, it, police, engaged, in investigation