उजाला केसरी ब्यूरो, फतेहगढ़ साहिबः जिले के अंतर्गत आते बस्सी पठाना के गांव मुस्तफाबाद में बीती रात उस वक्त एक भयानक हादसा हो गया, जब एक घर में शादी के समारोह के दौरान सिलडेंर ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में करीब 3 लोगों कि मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है, वहीं मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस्सी पठाना के गांव मुस्तफाबाद में बीती रात एक घर में शादी का समारोह चल रहा था इस दौरान घर में सिलैंडर फटने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं 5 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया था,जहां इलाज के दौरान 2 और महिलाओं की मौत हो गई। जब दो घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं इस घटना के कारण पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। वहीं मृतक महिलाओं की पहचान गुरदीश कौर, राज रानी व मंजीत कौर के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए लड़की की माता ने बताया कि यह घटना कल रात को हुई थी, जिसमें 6 लोग झुलस गए थे। इस घटना में गुरदीश कौर की कल रात को मौत हो गई थी जबकि 5 अन्य घायलों को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वहीं लड़की के चाचा दर्शन सिंह ने बताया कि उक्त हादसे के बाद आज विवाह समारोह को साधारण तरीके से सम्पन्न किया गया। गांव के पूर्व सरंपच व पारिवारिक सदस्यों ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई कि मृतक लोगों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए और घायलों की उचित मदद की जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Happiness, turns into, mourning, cylinder blast, in wedding house, 3 dead, 2 seriously injured