उजाला केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः पंजाब में मौसम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक पंजाब में हल्की बारिश की संभावना जताई है, इसी के साथ ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं। वहीं पंजाब के करीब 7 जिलों में घने कोहरे की भी चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के 7 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिसमें अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला शामिल है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक हफ्ते में शहरों का तापमान 2 से 3 डिग्री गिर सकता है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। बता दें कि बठिंडा में रात का तापमान सबसे कम 9.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
विभाग के अनुसार दिसंबर में रातों का सामान्य पारा 11-12 डिग्री रहता है, अब यह पहले ही पहुंच चुका है। वहीं 25-26 तारीख को धूप निकलेगी, 27 व 28 को स्मॉग का खूब प्रभाव रहेगा।
There may, be rain, in Punjab, till, the end, of the week, the weather, will increase, coldness; Meteorological Department, expressed, the possibility