You are currently viewing भीषण Road Accident में कारोबारी की Death, पत्नी व बेटा गंभीर Injured
Businessman dies in horrific road accident, wife and son seriously injured

भीषण Road Accident में कारोबारी की Death, पत्नी व बेटा गंभीर Injured

उजाला केसरी ब्यूरो, कपूरथलाः कपूरथला जिले के अंतर्गत आते सुल्तानपुर लोधी में एक कारोबारी के साथ भीषण हादसा हो गया, जिसमें कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम केलिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। मृतक की पहचान जसविंदर सिहं के रूप में हुई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इसी मृतक कारोबारी जसविंदर सिंह अपने परिवार के साथ कार में सुल्तानपुर लोधी से कपूरथला जा रहा था। इस दौरान डडविंडी से पहले अचानक सड़क के बीच यू-टर्न ले रही एक गाड़ी से उनकी टक्कर हो गई। जिसके बाद कार का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई और भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में जसविंदर सिंह नामक कारोबारी की मौत जबकि उनका बेटा और पत्नी घायल हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।

Businessman, dies, in horrific, road accident, wife, and son, seriously injured