उजाला केसरी ब्यूरो, फरीदकोट : जिले के अंतर्गत आते सादिक हाईवे पर बीती रात उस वक्त भीषण हादसा हो गया, जब एक कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे लोगों ने उपचार के लिए फरीदकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बठिंडा रेफर कर दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार कार सादिक की ओर जा रही थी, जो सामने जा रहे ट्रैक्टर-ट्राले से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए उड़ गए। कार में सवार 2 लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई और एक लड़की की हालत गंभीर है, जिसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कार का चौथा साथी ठीक है।
वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, वह अपनी कार से फरीदकोट जा रहे थे, इसी बीच एक बेहद तेज कार उनके पास से गुजरी और वह आगे जाकर हादसे का शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि जब वह घटनास्थल पर गए तो कार में चार लोग थे, जिसमें 3 लड़के और एक लड़की थी, जिन्होंने लाल चूड़ा और लाल सूट पहना हुआ था। ऐसा लग रहा था जैसे कुछ दिन पहले ही उसकी शादी हुई हो।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना सिटी 2 फरीदकोट के मुख्य अधिकारी सुखदर्शन शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सादिक रोड पर एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई है। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर गए तो कार में सवार 2 लड़कों की मौत हो चुकी थी और एक लड़की गंभीर रूप से घायल थी जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक लड़के कमियाना गांव के रहने वाले थे और लड़की के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
Two people, died, in a horrific road, accident, in Faridkot, newlywed, seriously injured