You are currently viewing खत्री सभा की तरफ से जल्द किया जायेगा महिला प्रकोष्ठ का ऐलान : बजाज/भल्ला

खत्री सभा की तरफ से जल्द किया जायेगा महिला प्रकोष्ठ का ऐलान : बजाज/भल्ला

फगवाड़ा 18 मई (शिव कौड़ा) खत्री सभा रजि.फगवाड़ा की एक विशेष बैठक सभा के महासचिव शंकर झांजी की अध्यक्षता में स्थानीय बंगा रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें फगवाड़ा शाखा प्रधान मदन मोहन बजाज (गुड) और उपाध्यक्ष दविन्द्र भल्ला ने विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई।

बैठक के दौरान खत्री समाज को दरपेश समस्याओं बारे चर्चा की गई और साथ ही निकट भविष्य में भारत सरकार द्वारा करवाई जाने वाली जाति जनगणना में खत्री-अरोड़ा समाज के सभी लोगों को अपनी जाति खत्री लिखवाने की अपील की गई। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य संजय भंडारी ने महिला प्रकोष्ठ के गठन का प्रस्ताव रखा। जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार करते हुए प्रधान मदन मोहन बजाज ने महिला सदस्यों से अध्यक्ष पद के लिये मंगलवार तक आवेदन देने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब कार्यकारिणी से विचार विमर्श के बाद शीघ्र हीमहिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। बैठक के दौरान सदस्यों की तरफ से कई अन्य सुझाव भी दिये गये। जिनके बारे में विचार करने का प्रधान मदन मोहन बजाज और उप प्रधान दविन्द्र भल्ला ने आश्वासन दिया।

इस अवसर पर सभा के सचिव वितिन पुरी, कैशियर भारत भूषण बेदी, यूथ प्रधान भरत बेदी, अमोघ सोबती, राकेश घई, भीष्म बेदी,संजीव घई लक्की, गोल्डी धीर, डा. अनिल ओहरी, प्रेम बजाज, हरमेश भण्डारी, मनीष कौड़ा, अजय जलोटा, गौरव कपूर, रमेश सुनेजा आदि उपस्थित थे।