फगवाड़ा 18 मई (शिव कौड़ा) यूथ वॉयस फाउंडेशन सोसायटी ने अध्यक्ष गगनदीप सिंह ढट्ट के नेतृत्व और ह्यूमन राइट्स काउंसिल (इंडिया) के सहयोग से मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रामगढिय़ा सी.सै. स्कूल सतनामपुरा फगवाड़ा में पांच दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इस बीच मानवाधिकार परिषद ने सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी। कौंसिल के एंटी करप्शन सेल जिला कपूरथला के प्रधान नंद सोनी ने कहा कि शोषण की कोई भी शिकायत हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से संबंधित विभाग को दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि कौंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्षा आरती राजपूत के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता सेमिनार आयोजित किये जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि ह्यूमन राईट्स कौंसिल (इंडिया) एंटी करप्शन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमन नेहरा की इन जागरूकता सेमिनारों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
यूथ वॉयस फाउंडेशन सोसायटी के अध्यक्ष गगनदीप सिंह ढट्ट ने कहा कि लोगों को जागरूक करना एक पुण्य का कार्य है। इससे पहले भी वे कई सामाजिक समस्याओं से संबंधित जागरूकता शिविरों का आयोजन कर चुके हैं और आगे भी इसी तरह अभियान जारी रखेंगे।
इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल हरदीप कौर ने विद्यार्थियों में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दोनों संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एंटी करप्शन प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह बसूटा, राहुल बांसल, स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।