फगवाड़ा (शिव कौड़ा) पंजाब सरकार द्वारा नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू की गई नशा मुक्ति यात्रा के तहत आज कपूरथला जिले के 11 गांवों के लोगों ने नशे के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़कर हिस्सा लेने का संकल्प लिया आज कपूरथला जिले के गांव चक्क संधू चट्ठा सुन्नड़वाला, भुलत्थ हलके के गुदानी, संयोवाल और संगराई, फगवाड़ा हलके के बिशनपुर और फतेहगढ़, तथा सुल्तानपुर लोधी हलके के गांव पम्मण, शालापुर बेट और तलवंडी चौधरियां में नशा मुक्ति यात्रा के तहत सभाएं आयोजित की गईं।
इन सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग में भागीदार बनने की शपथ ली कपूरथला हलके के गांव चक्क, संधू चट्ठा, सुन्नड़वाला में जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन ललित सकलानी की अगुवाई में हुई सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई इस यात्रा का उद्देश्य नशे के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाना है, क्योंकि लोगों के सहयोग से ही इसे निर्णायक अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है।इसी तरह, सुल्तानपुर लोधी हलके के गांव पम्मण, शालापुर बेट और तलवंडी चौधरियां में सभाओं को संबोधित करते हुए नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सज्जन सिंह चीमा ने कहा कि यह नशा मुक्ति यात्रा कोई राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि नशे के खात्मे का सामाजिक संकल्प है।
उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग, पंचायत, माता-पिता इस आंदोलन से जुड़े ताकि नशे के दानव को हराया जा सके।इसी तरह, भुलत्थ में गुदानी, संगोवाल और संगराई गांवों में जल संसाधन विभाग के डायरेक्टर और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य एडवोकेट हरसिमरन सिंह घुम्मण ने लोगों को नशे के खिलाफ लड़ाई की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करने की लड़ाई गांव-गांव से शुरू हो चुकी है, जिसके तहत प्रत्येक गांववासी अपने गांव का पहरेदार बनेगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी तरह की राजनीतिक संरक्षा नहीं मिलेगी और न ही कोई उनकी जमानत देगा।
फगवाड़ा हलके के गांव बिशनपुर और फतेहगढ़ में नशा मुक्ति यात्रा के तहत हुए समागमों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरनूर सिंह हरजी मान ने कहा कि नशे के खात्मे के लिए पंजाब सरकार द्वारा चलाया गया अभियान लोगों के सहयोग से जन आंदोलन बन रहा है, जिसके तहत नशे के खात्मे के लिए लोग खुद आगे आ रहे हैं। उन्होंने लोगों को नशे के खिलाफ जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की शपथ भी दिलाई।