You are currently viewing फगवाड़ा सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर और कर्मचारी गिरफ्तार: डीआईजी नवीन सिंगला

फगवाड़ा सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर और कर्मचारी गिरफ्तार: डीआईजी नवीन सिंगला

 

 

फगवाड़ा (शिव कौड़ा) डीआईजी नवीन सिंगला ने बताया कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत युवाओं में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हमारे संज्ञान में आया कि सीआईए इंचार्ज फगवाड़ा एसआई विशमन साईं और उनके तीन साथियों एएसआई जसविंदर सिंह, एएसआई निर्मल सिंह, हेड कांस्टेबल जगरूप सिंह ने कुछ दिन पहले एक नशा सप्लायर को पकड़कर उसे भागने में मदद की थी और बदले में उसके परिवार से 2.5 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर लिए थे। इसके साथ ही आज हमने चारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आज उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। यदि किसी वरिष्ठ अधिकारी का नाम प्रकाश में आया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा तथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।