You are currently viewing लवप्रीत आत्महत्या मामला, पुलिस ने किया पत्नी बेअंत कौर के खिलाफ कार्रवाई, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Lovepreet suicide case, police took action against wife Beant Kaur, fraud case registered

लवप्रीत आत्महत्या मामला, पुलिस ने किया पत्नी बेअंत कौर के खिलाफ कार्रवाई, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बरनालाः धनोला के चर्चित आत्महत्या मामले में पुलिस ने आज कैनेडा में रह रही लवप्रीत की पत्नी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। बरनाला पुलिस ने मृतक लवप्रीत के पिता बलविंदर सिंह के बयानों के आधार पर ये कार्रवाई की है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिल्हाल मृतक लवप्रीत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

जिक्रयोग्य है कि कस्बा धनोला निवासी लवप्रीत सिंह ने 23 जून को खेत में जाकर कीटनाशक निगलकर खुदकुशी कर ली थी। पीड़ित पिता बलविदर सिंह व चाचा हरविदर सिंह ने बताया कि लवप्रीत की सगाई 2018 में खुड्डी कलां निवासी बेअंत कौर से हुई थी, जो कनाडा चली गई। ससुराल पक्ष ने बहू को कनाडा भेजने पर करीब 25 लाख रुपये खर्च किए थे। एक वर्ष उपरांत बेअंत कौर के कनाडा से वापस आने पर उसका लवप्रीत से 2019 को विवाह हो गया। विवाह करवाकर बेअंत वापस कनाडा चली गई।

इस दौरान उसने लवप्रीत सिंह से बातचीत करना कम कर दिया, जिसके बाद से वह मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। इसी कारण उसने यह कदम उठा लिया। पीड़ित परिवार ने मांग की कि बेअंत कौर को डिपोर्ट किया जाए ताकि कोई अन्य लड़की इस तरह की हिमाकत न करे। विभिन्न संगठनों ने बेअंत कौर को कनाडा से डिपोर्ट करवाने के लिए आवाज उठाई, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया।

वहीं दूसरी तरफ, बेअंत के परिवार का कहना है कि उनको जानकारी दी गई कि लड़के की मौत अटैक होने साथ हुई है, लेकिन बाद में खबर आई कि उसने आत्महत्या की है। लड़की के पिता ने नम आंखों से बताया कि उनकी बेटी की हालत बहुत बुरी है। इसके अलावा जानबूझ कर उन पर और उन की बेटी पर झूठे आरोप मढ़े जा रहे हैं।