जलालाबादः शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने आज बड़ा ऐलान करते कहा कि वह पंजाब में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में जलालाबाद सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये ऐलान रविवार को जलालाबाद में हुई रैली के दौरान किया।
इस मौके सुखबीर बादल ने कहा कि आज पंजाब मंगदा जवाब की पहली रैली में पहली रैली में अकाली दल के पहले उम्मीदवार का ऐलान करता हूं औकर मैं खुद सुखबीर बादल यहां से चुनाव लड़ूंगा। उन्होनें कहा कि जलालबाद के लोग अकाली दल से प्यार करते हैं।
गौरतलब है कि इस समय सुखबीर सिंह बादल फिरोजपुर से सांसद हैं। हालांकि अगर 2022 में सुखबीर सिंह बादल जीत हासिल करते हैं तो उन्हें फिरोजपुर की सीट छोड़नी पड़ सकती है क्योंकि एक समय पर दो जगह पर वो सीट नहीं रख सकते। वहीं आपको बता दें कि इस समय जलालाबाद से कांग3ेस के विधायक रमिंदर आमला इस समय अपना कार्यकाल संभाल रहे हैं।