You are currently viewing भगत सिंह कालोनी के पास बनी झुग्गियों में गैस सिलेंडर फटने से 25 झुग्गियां जलकर खाक
Bhagat Singh Colony of Jalandhar burnt 25 slums due to gas cylinder explosion

भगत सिंह कालोनी के पास बनी झुग्गियों में गैस सिलेंडर फटने से 25 झुग्गियां जलकर खाक

जालंधरः जालंधर के थाना डिवीजन एक के अधीन आती भगत सिंह कालोनी मैं वीरवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां मकसूदा फ्लाईओवर के साथ बनी झुग्गियों में सुबह 9.30 के करीब सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग ने 30 के करीब झुग्गी-झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस हादसे में जहां लाखों का नुकसान हो गया। वहीं आग लगने से दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों की पहचान शनिचरी देवी (70) और लखन महतो (73) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि वहां पर 50 से भी ज्यादा झुग्गियां है। और वहां पर गैस सिलेंडरों से गैस निकाल कर खाली सिलेंडरों में गैस भरने का अवैध काम होता था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।