You are currently viewing महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, जलगांव में ट्रक के पलटने से 15 मजदूरों की मौत
A horrific road accident in Maharashtra, 15 laborers died due to truck overturning in Jalgaon

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, जलगांव में ट्रक के पलटने से 15 मजदूरों की मौत

जलगांवः महाराष्ट्र के जलगांव जिले के यावल तालुका के किंगाओ गांव में एक भीषण हादसा हो गया है। यहां रविवार देर रात एक ट्रक पलटने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में सवार सभी लोग मजदूर थे। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे। हादसा आधी रात के बाद राजाओन गाँव के एक मंदिर के पास हुआ पपीते से लदे ट्रक के पलटने की वजह से ये दुर्घटना हुई। इस घटना में पांच मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चला है। हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक में मौजूद 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ‘दिल दहला देने’ वाले एक ट्रक हादसे में हुई मौतों पर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।