You are currently viewing बस्ती गुजां में मानसिक रूप से परेशान युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या
A mentally disturbed young man hangs himself in Basti Gujan

बस्ती गुजां में मानसिक रूप से परेशान युवक ने फंदा लगा की आत्महत्या

जालंधरः महानगर के अंतर्गत आते बस्ती गुजां इलाके में रविवार सुबह एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान रमन कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी देते मृतक के भाई सूरज ने बताया कि 27 जनवरी से रमन घर से लापता था। वह मानसिक रूप से परेशान था। उन्होंने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दी थी। रविवार को उनके घर के साथ लगते जंज घर में सफाई करने वाले व्यक्ति ने बाथरूम में रमन का शव फंदे से लटकता हुआ देखा। उसने मंदिर के प्रधान को बताया जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।