जालंधरः महानगर के अंतर्गत पड़ते गांव आदमपुर में 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामना आई है। बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब घर के बाहर खेल रही बच्ची को एक युवक बहला-फुसलाकर खाली प्लाट में ले गया और उससे दुष्कर्म कर दिया। बच्ची के साथ दरिंदगी करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रिकी नाम के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
बच्ची के स्वजनों ने बताया कि वह घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर तक नहीं मिली तो ढूंढ़ना शुरू किया। थोड़ी दूरी पर एक खाली प्लॉट में उसके चीखने की आवाज सुनी। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्ची खून से लथपथ थी। लोगों को देखकर आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित रिकी की तलाश में छापामारी शुरू कर दी है।