You are currently viewing अमृतसर में सामने आई दर्दनाक घटना, लुटेरों ने लूट की नियत से युवक की किर्च मार बेरहमी से किया कत्ल
A traumatic incident unfolded in Amritsar, the robbers brutally murdered the youth with the intention of looting

अमृतसर में सामने आई दर्दनाक घटना, लुटेरों ने लूट की नियत से युवक की किर्च मार बेरहमी से किया कत्ल

अमृतसरः महानगर के अंतर्गत आते कत्थूनंगल के गांव रूपोवाली खुर्द में बीती रात कुछ लुटेरों ने एक युवक की लूट की नीयत से तेजधार हथियारों से हत्या कर करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक नौजवान की पहचान निर्मल सिंह (34) पुत्र गुरमीत सिंह हाल निवासी अड्डा कत्थूनंगल के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी अनुसार निर्मल सिंह लहोरका रोड स्थित फर्नीचर के शोरूम में काम करता था। बीती रात वह अपना काम कर अड्डा कत्थूनंगल की तरफ आ रहा था। रास्ते में कुछ लुटेरे ठहरे हुए थे, उक्त लुटेरों ने लूटपाट की नीयत से नौजवान पर किर्च से हमला कर दिया गया, जिसके साथ उसकी मौके पर मौत हो गई।