You are currently viewing जालंधर के किशनपुरा चौक से नशीली गोलियों सहित एक्टिवा सवार गिरफ्तार
Activa rider arrested with drug paraphernalia from Kishanpura Chowk in Jalandhar

जालंधर के किशनपुरा चौक से नशीली गोलियों सहित एक्टिवा सवार गिरफ्तार

जालंधरः थाना डिवीजन नं. 8 के अंतर्गत आते किशनपुरा चौक के पास एक पुलिस ने एक युवक को नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गौरी पुत्र परमजीत सिंह निवासी न्यू गांधी नगर के रूप में हुई है।
जानकारी देते थाना 8 के एएसआइ नारायण गौर ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर किशनपुरा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी इस दौरान नाकाबंदी दौरान एक्टिवा सवार युवक से नशीली गोलियां और कैप्सूल बरामद की है।

थाना 8 के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि आरोपी बिना नम्बर की एक्टिवा पर सवार होकर जा रहा था। गुरप्रीत से 120 कैप्सूल और 150 नशीली गोलियां बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।