You are currently viewing देश में आक्सीजन की किल्लत के बाद प्रधानमंत्री ने की ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक
After oxygen shortage in the country, Prime Minister holds meeting with oxygen manufacturers

देश में आक्सीजन की किल्लत के बाद प्रधानमंत्री ने की ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक

नई दिल्लीः देश में फैली कोरोना की दूसरी प्रचंड लहर ने जहां कैहर बरपा दिया है, वहीं पूरे देश में ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत सामने आ रही है। इस संकट को देखते हुए जहां प्रधानमंत्री ने आज सुबह 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक लेने के बाद प्रधानमंत्री ने देश के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में देश भर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए तत्काल उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई।

बता दें कि बीते 15 दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। दिल्ली से लेकर मुंबई, यूपी, एमपी, गुजरात लगभग सभी राज्यों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। इस बीच सरकार ने स्टील प्लांटों को भी ऑक्सीजन की सप्लाई करने को कहा है। लेकिन फिर भी दिल्ली के बड़े अस्पतालों से ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं। कल ही गृह मंत्रालय ने ऑक्सीजन के निर्बाध परिवहन के लिए निर्देश जारी किए हैं। वहीं वायु सेना के जहाजों के साथ ही रेलवे के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।