You are currently viewing लुधियाना में अजब इश्क की गजब कहानी, 45 साल की महिला को हुआ 28 साल के युवक से प्यार, लाखों की नगदी व जेवर लेकर पहुंची युवक के पास
Amazing story of Ajab Ishq in Ludhiana, 45-year-old woman falls in love with a 28-year-old man, reaches the young man with cash and jewelry worth lakhs

लुधियाना में अजब इश्क की गजब कहानी, 45 साल की महिला को हुआ 28 साल के युवक से प्यार, लाखों की नगदी व जेवर लेकर पहुंची युवक के पास

लुधियानाः लुधियाना में अजब ईश्क की गजब कहानी सामने आई है जहां एक 45 साल की महिला को दिल्ली के 28 वर्षीय युवक से प्यार हो गया कि वह अपना घर को पति परिवार को छोड़कर घर से लाखों की नगदी व जेवर लेकर उसक युवक के पास दिल्ली जा पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला का एक शादीशुदा बेटा भी है जोकि कनाडा में रह रहा है और एक बेटी है तो उसी के साथ रहती थी। जिसके बाद महिला के परिवार ने महिला के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। अब थाना दुगरी पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके पति ग्लाडा में अधिकारी हैं। उसका शादीशुदा बेटा कनाडा में है, जबकि उसकी 23 साल की बेटी यहां उनके साथ ही रह कर पढ़ाई कर रही है। पिछले काफी लंबे समय से उसकी अपने पति के साथ तकरार चल रही थी। करीब एक साल पहले वह एक वाट्सएप ग्रुप के जरिे युवक के संपर्क में आई थी और फिर बातें होने लगीं। इसी बीच वे एक-दूसरे के करीब आ गए। 30 मार्च को वह अपने घर से 20 तोले सोने के जेवर, ढाई लाख रुपये, कपड़े व दो फोन डाल टैक्सी करके दिल्ली चली गई।

एएसआइ बलबीर सिंह के मुताबिक भाई हिम्मत सिंह नगर में रहने वाले एक ग्लाडा अधिकारी ने उन्हें शिकायत दी कि उसकी 45 वर्षीय पत्नी 30 मार्च की दोपहर घर में यह बोल कर गई थी कि वह किसी के घर धार्मिक समागम में जा रही है, लेकिन वह लौटकर नहीं आई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक करने पर पता चला कि वह सफेद रंग की स्विफ्ट कार (नंबर पीबी10एफएफ-1672)में कहीं गई है। कार में उसने अपना सामान भी रखा हुआ है।