अमलोह: अलमोह के नजदीकी गांव टिब्बी में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पटाखों से भरी एक रेहड़ी में जबरदस्त धमाका हो गया। धमाका इतना भयानक था कि रेहड़ी पर बैठे व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि रेहड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। रेहड़ी चालक को सिविल अस्पताल अमलोह में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति रेहड़ी में यह पटाखे मलोद से अमलोह को लेकर आ रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।