You are currently viewing अपने इस बयान से पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियां बने अरविंद केजरीवाल, पढ़ें क्या बोले थे सीएम
Arvind Kejriwal made headlines of Pakistani media with his statement, read what CM said

अपने इस बयान से पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियां बने अरविंद केजरीवाल, पढ़ें क्या बोले थे सीएम

नई दिल्लीः कृषि कानूनों को किसानों के लिए डेथ वारंट बताने वाले बयानों दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने इस बयान के चलते आजकल पाकिस्तानी मीडिया में सुर्खियां बन गए हैं। उनके इस बयान को कई पाकिस्तानी चैनलों व अखबारों में प्रमुखता से दिखाया जा रहा है।

जिक्रयोग्य है कि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान कानूनों को लेकर यह बयान दिया था। रेडियो पाकिस्तान ने केजरीवाल के उस बयान को भी प्रमुखता दी है जिसमें अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के लालकिले में हुई हिंसा का किसानों से कोई लेना देना नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मेरठ में एक किसान महापंचायत में भाग लिया था और किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए उन्होंने किसान कानूनों को किसानों का डेथ वारंट तक कह दिया था। अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा था कि 26 जनवरी को हुई हिंसा का षडयंत्र ‘उन्हीं’ ने रचा था। हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया था। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जिन्होंने लालकिले पर झंडा फहराया वे उन्हीं के कार्यकर्ता थे।