You are currently viewing आसाराम बापू हुए कोरोना से संक्रमित, ऑक्सीजन लेवल हुआ कम, आईसीयू में भर्ती…पढ़ें पूरी खबर
Asaram Bapu infected with corona, oxygen level reduced, admitted in ICU ... Read full news

आसाराम बापू हुए कोरोना से संक्रमित, ऑक्सीजन लेवल हुआ कम, आईसीयू में भर्ती…पढ़ें पूरी खबर

जोधपुर: रेप केस में जोधपुर जेल में बंद संत बापू आसाराम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। बुधवार की देर रात अचानक ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें जेल से महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच कर उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है। जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनका इलाज जेल में स्थित डिस्पेंसरी में चल रहा था।

देर रात अचानक उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने पर जेल से उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल शिफ्ट किया गया। जहां उन्हें महात्मा गांधी के कॉविड वन आईसीयू में भर्ती किया गया जहां से उन्हें एम्स रेफर किया जाएगा। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व आसाराम की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद उनका जोधपुर सेंट्रल जेल में इलाज चल रहा था।

बुधवार रात अचानक आसाराम के ऑक्सीजन का लेवल कम आने के चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई, जिसकी शिकायत उन्होंने जेल प्रशासन से की इसके बाद उन्हें तुरंत देर रात जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें कोविड वन आईसीयू में भर्ती कर लिया जहां से उन्हें एम्स भेजा जाएगा।