You are currently viewing अमृतसर में एएसआई की अपनी सर्विस रिवाल्वर की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत.. पढ़ें पूरी खबर
ASI in Amritsar died in suspicious condition after being shot by its service revolver .. Read full news

अमृतसर में एएसआई की अपनी सर्विस रिवाल्वर की गोली लगने से संदिग्ध हालत में मौत.. पढ़ें पूरी खबर

अमृतसरः अमृतसर में एक एएसआई की संदिग्ध हालत में अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से गोली लगने के कारण मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। मृतक एएसआई पीसीआर में तैनात था। मौके पर पहुंची पुलिस ने एएसआई के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान काबुल सिंह के रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार देर रात एएसआई काबुल सिंह अपनी ड्यूटी करके मॉल मंडी बस टर्मिनल के ऊपर बने अपने कमरे में गया और खाने खाने से पहले ही संदिग्ध हालत में उसकी सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि काबुल सिंह एएसाई थी और मोटरसाइकिल पीसीआर में तैनात था। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्यवाई की है।