जालंधरः महानगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए जालंधर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के कपाट खुलने और बंद होने के समय में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। जिसके तहत अब श्री देवी तालाब मंदिर के कपाट 5 बजकर 50 मिनट पर बंद हो जाएंगे। साथ ही आरती का समय भी बदल गया है।
अब शाम की आरती 5 बजकर 30 मिनट पर होगी। मंदिर के कोषाध्यक्ष परविंदर बहल, महासचिव राजेश विज कि कोरोना के चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होनें भक्तों से भी अपील की है कि सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें।
जिक्रयोग्य है कि महानगर में पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 600 को पार कर गई है। वहीं प्रशासन द्वारा सख्ती से नए नियमों को लागू किया गया है। जिसके बाद दुकान सहितों सभी धार्मिक स्थानों को शाम 6 बजे के बाद बंद करने का निर्णय लिया गया है।