You are currently viewing बीएसएफ ने फिरोजपुर बार्डर से पकड़ी 50 करोड़ की हैरोइन, पाक तस्करों ने धुंध का फायदा उठा फेंकी थी  बार्डर के पार
BSF caught 50 crore heroin from Ferozepur border, Pak smugglers had taken advantage of the mist across the border

बीएसएफ ने फिरोजपुर बार्डर से पकड़ी 50 करोड़ की हैरोइन, पाक तस्करों ने धुंध का फायदा उठा फेंकी थी बार्डर के पार

फिरोजपुरः पंजाब में पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रही घनी धुंध तस्करों के लिए वरदान साबित हो रही है। फिरोजपुर के ममदोट सेक्टर में तस्करों ने इसी घनी धुंध का फायदा उठाते हुए बार्डर पर करीब 10 किलो हैरोइन के पैकेट फेंक दिये। बीएसएफ की गश्त कर रही पार्टी ने ये पैकेट अपने कब्जे में ले लिए हैं। पकड़ी गई हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ की 290 बटालियन गश्त पर थी, तभी सुबह सुबह घने कोहरे का फायदा उठाकर पाक सरहद के पार से कुछ नशा तस्कर इस पार आ गए। वहीं जवानों को भी पाकिस्तान की तरफ से कुछ हलचल होती दिखी तो जवानों ने फायरिंग शुरु कर दी। इससे घबराकर नसा तस्कर हेरोइन के पैकेट वहीं सरहद पार फेंककर फरार हो गए। जब जवानों ने आगे जाकर देखा तो वहां से 10 किलोग्राम हेरोइन बराम हुई। जिसे जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया।