You are currently viewing बीएसएफ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारत-पाक सीमा से पकड़ी 10 करोड़ की हैरोइन
BSF's huge success, 10 crore heroin caught from Indo-Pak border

बीएसएफ के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, भारत-पाक सीमा से पकड़ी 10 करोड़ की हैरोइन

फ़िरोज़पुरः भारत-पाक बार्डर पर बीएसएफ को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बीएसएफ ने जहां से 2 किलो हैरोइन बरामद की जिसकी बाजार में कुल कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार फ़िरोज़पुर में बीएसएफ की 136 बटालियन को गुप्त सूचना मिली थी कि पाक तस्करों द्वारा पीओपी पछाड़ियां के एरिया में हेरोइन के पैकेट भेजे गए हैं।

जिसके बाद बीएसएफ ने भारत पाक बॉर्डर पर 2 किलो हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड रुपए बताई जाती है। बीएसएफ ने इस गुप्त सूचना के आधार पर बीओपी पछाड़ियां के एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया और सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ को हेरोइन के छोटे 10 पैकेट मिले हैं, जिनमें करीब 2 किलो हेरोइन बताई जाती है। समाचार लिखे जाने तक बीएसए द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है।