You are currently viewing भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रक के उड़े परखच्‍चे, 10 लोगों की गई जान
Bus and truck flew into the horrific road accident, 10 people were killed

भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रक के उड़े परखच्‍चे, 10 लोगों की गई जान

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शनिवार सुबह कोहरे की वजह से बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा मुरादाबाद-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है और यह क्षेत्र कुंदरकी पुलिस थाने के अधीन आता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा ओवरटेकिंग की होड़ में हुआ है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह लगभग 8.10 बजे हुआ है। निजी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। हादसा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर नानपुर गांव के सामने हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य किया और बाद में सभी घायलों को निकाल कर अस्पताल में भेज दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में मारे गए लोगों के नजदीकी परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजा की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।