चंडीगढ़ः पिछले 3 माह से लगातार जहां दिल्ली में किसन संघर्ष कर रहे हैं, वहीं पंजाब की राजनीति में भी भुचाल आ गया है, जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 फरवरी को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इस समय किसानों का संघर्ष बहुत ही नाजुद दौर से गुजर रहा है और हमें उनके साथ खड़े होने की जरुरत है। इसलिए सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया जाता है कि 2 फरवरी को होने वाली मीटिंग में आएं, क्योंकि ये समय किसानों का साथ देने का है।