You are currently viewing जालंधर के करतारपुर थाने में बंद हवालाती ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस मुलाजिमों के उड़े होश
Closed in Kartarpur police station in Jalandhar, the hangman killed himself by hanging, senses flew by police personnel

जालंधर के करतारपुर थाने में बंद हवालाती ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस मुलाजिमों के उड़े होश

जालंधरः जिले के करतारपुर थाना की पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को हिरासत मे लिया था। पकड़े गए युवक ने थाना करतारपुर की हवालात में रोशनदान में लगी लोहे की ग्रिल से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से पुलिस चौकी के सभी मुलाजिमों के होश गुम हो चुके हैं। मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ काला पुत्र मोहनलाल निवासी गांव मुदोवाल जिला कपूरथला के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि करतारपुर पुलिस ने शनिवार को ही उक्त युवक को चोरी के आरोप में पकड़ा था। पुलिस मुलाजिमों ने देर रात आरोपी को हवालात में सोने के लिए कंबल दिया। लेकिन उसने बिछौने पर बिछी चादर का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। जब सुबह मुलाजिम ने हवालात का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।