You are currently viewing देशभर में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 24 घंटे में 2.60 लाख नए केस आए सामने, 1761 मरीज़ों की मौत
Corona created outcry across the country, 2.60 lakh new cases came out in 24 hours, 1761 patients died

देशभर में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 24 घंटे में 2.60 लाख नए केस आए सामने, 1761 मरीज़ों की मौत

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। हर रोज देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए मामले सामने आ रहे है। भारत में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ढाई लाख से ज्यादा मामले आए और 1700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 2,59,170 नए मामले आए और 1761 लोगों की मौत हुई। वहीं इस दौरान 1,54,761 लोग ठीक हुए. ऐसे में मंगलवार को एक्टिव मामलों में 1,02, 648 की बढ़ोतरी हुई। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,80,530 हो चुकी है। इसके साथ ही देश में अब तक 12,71,29,113 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है, जिसमें से 32,76,555 लोगों का टीकाकरण सोमवार को हुआ।

दूसरी ओर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जानकारी दी गई कि 19 अप्रैल तक देश भर में 26,94,14,035 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, जिसमें 15,19,486 लोगों की टेस्टिंग कल हुई।
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,924 नए मामले सामने आए हैं, वहीं संक्रमण से 351 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में सर्वाधिक 68,631 मामले सामने आए थे। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 38,98,262 हो गए, वहीं मृतक संख्या 60,824 हो गई है राज्य में 6,76,520 उपचाराधीन मामले हैं।

विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार दिन में अस्पतालों से 52,412 लोगों कर छुट्टी दी गई जिससे अब तक राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है। राज्य में सर्वाधिक 7,381 नए मामले मुंबई में, नागपुर में 5,086 और पुणे में 4,616 नए मामले सामने आए. मुंबई में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,86,867 हो गए हैं वहीं मृतक संख्या 12,412 हो गई है।