You are currently viewing जालंधऱ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 700 नए मामले आए सामने 11 की मौत
Corona not stopping in Jalandha, 700 new cases come to light, 11 dead

जालंधऱ में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 700 नए मामले आए सामने 11 की मौत

जालंधरः महानगर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 700 नए मामलों की पुष्टि हुई है, वहीं आज इलाज के दौरान 11 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गई।