जालंधरः जिला जालंधर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ौतरी हो रही है। हर रोज जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 450 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जबकि आज इलाज के दौरान 5 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से यह बार-बार अपील की जा रही है कि वह सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूरी तरह से पालना करें।
जैसेः- मास्क अवश्य पहने, हाथ हमेशा साफ रखें, निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं,एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें, छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें, जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।