You are currently viewing जालंधर में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, रविवार को दो मरीजों की कोरोना से मौत, 41 लोगों आए पाजिटिव
Corona outbreak in Jalandhar again, two patients died of corona on Sunday, 41 people came positive

जालंधर में फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, रविवार को दो मरीजों की कोरोना से मौत, 41 लोगों आए पाजिटिव

जालंधर: महानगर में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपना शुरू हो गया है।आए दिन कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है, वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण महानगर में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को भी जिले में जहां कोरोना से गांव बिल्ली चाओ के 70 वर्षीय एवं जैमल नगर के 65 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई वहीं 41 की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई जिनमें से कुछ दूसरे जिलों के भी हैं। पॉजिटिव आने वाले रोगी तेज मोहन नगर, कमल विहार, अर्बन एस्टेट, माल रोड मॉडल टाउन, फ्रेंड्स कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर नगर, चीमा नगर एवं बीएसएफ कैंपस के रहने वाले हैं।