You are currently viewing जालंधर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 38 नए मामलों की हुई पुष्टि 2 की मौत
Corona speed not stopping in Jalandhar, 38 confirmed new cases, 2 deaths

जालंधर में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 38 नए मामलों की हुई पुष्टि 2 की मौत

जालंधरः जालंधर में आए दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, और इस खतरनाक वायरस से दम तोड़ने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। शनिवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के 38 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इलाज के दौरान आज कोरोना पीड़ित 80 वर्षीय पुरूष एवं 60 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बस्ती पीर दाद, तेज मोहन नगर, न्यू कैलाश नगर, न्यू बेअंत नगर, जमशेर खास, उधम सिंह नगर, फोल्ड़ी वाला, बसंत नगर, अर्बन एस्टेट फेज 1, फ्रैंड्स कालोनी, मॉडल टाऊन, फिल्लौर, हरगोबिंद नगर आदि के रहने वाले है।