महाराष्ट्रः महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केसों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। हाल ही में महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इस महीने कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले भुजबल सातवें मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं। पिछले दो-तीन दिनों में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वो कृपया जांच करा लें। उनसे पहले कई दूसरे मंत्रियों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।
बता दें कि उद्धव ठाकरे मंत्रीमंडल पर में अब तक लगभग 60 फीसदी मंत्री कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण देश का सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है। पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से महाराष्ट्र सरकार के 43 में 26 मंत्री इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से पांच में संक्रमण की पुष्टि बीते एक हफ्ते में हुई है। भुजबल समेत इनमें जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, खाद्य और औषधि प्रशासन मंत्री डॉ राजेंद्र शिंगणे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और स्कूली शिक्षा राज्यमंत्री ओमप्रकाश बाबाराव कडू शामिल हैं। इनके अलावा कई विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं।