चंडीगढ: पंजाब में 2 दिन पहले हुए निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सुबह से ही मतगणना केंद्रों के बाहर विभिन्न पार्टियों के समर्थक डटे हुए हैं । इसके साथ ही चुनाव परिणाम भी आने लगे हैं जहां गुरदासपुर में कांग्रेस ने छह सीटें जीत ली हैं जिससे पार्टी वर्करों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
जानकारी अनुसार गुररदासपुर के वार्ड एक से वरिंदर कौर चाहल, दो से सिंह पाहड़ा, तीन से वरिंदर कौर, चार से सुखविंदर सिंह, पांच से प्रीतम कौर जीती हैं। वार्ड नंबर छह से कांग्रेस के बलराज सिंह की जीत हुई है।
पंजाब के विभिन्न मतगणना केद्रों पर पुलिस द्वारा भारी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतों की गणना के लिए ईवीएम के सील खोलने का क्रम शुरू हो गया है। कांग्रेस, शिअद, भाजपा और आप के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर ये चुनाव बहद अहम है।