जालंधरः महानगर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं शुक्रवा को जिले के एक बड़े पुलिस अधिकारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। आज आई रिपोर्ट में डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी अनुसार नरेश डोगरा शहर की सिक्योरिटी व्यवस्था को देखते हैं और वह फीलड में काफी एक्टिव रहते थे। और पिछले दिनों चले सड़क सुरक्षा माह के दौरान भी उन्होंने सक्रियता दिखाई थी।