You are currently viewing नशा न मिलने के कारण खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत, नशा छुड़ाओ केंद्र से इलाज करवा घर लौटा था युवक
Death of a youth who set himself on fire due to lack of intoxication, the youth had returned home after getting treatment from the drug addiction center

नशा न मिलने के कारण खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत, नशा छुड़ाओ केंद्र से इलाज करवा घर लौटा था युवक

जालंधरः महानगर में बीते दिनों नशा न मिलने के कारण एक युवक ने खुद को आग लगा ली थी, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक 10 दिन पहले ही नशा छुड़ाओ केंद्र से अपना इलाज करवाकर वापस आया था, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया।
जानकारी अनुसार मृतक राजेश कुमार (40) भार्गव कैंप में रहता था। स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश लुधियाना के नशा छुड़ाओ केंद्र में करीब 50 दिन बिता कर दस दिन पहले ही आया था। स्वजनों ने बताया कि नशा छुड़ाओ केंद्र से लौटने के बाद वह परेशान रहता था।

राजेश के भतीजे ललित ने बताया कि राजेश की मां सुबह करीब छह बजे दूध लेने के लिए गई थी। करीब आधे घंटे बाद वापस आई तो देखा कि बेटे के कमरे से धुआं निकल रहा है। उसने शोर मचाया। दरवाजा तोड़ा गया तो राजेश झुलस रहा था। देर रात तक राजेश की हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उसने बयान दर्ज नहीं हो पाए थे। वहीं आज उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।