नई दिल्ली: वीरवार सुबह दिल्ली पुलिस के हाथ के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल लगी है। पुलिस टीम ने यह खेप जब्त अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गन हाउस में काम करने वाले लोगों से मिलीभगत करके उनसे जिंदा कारतूस लेते थे और उन्हें बदमाशों तथा गैंग्सटरों को सप्लाई करते थे और एक कारतूस 150 से 200 रुपए में बेचा जाता था।
बता दें कि दिल्ली में इस समय किसान आंदोलन के चलते पुलिस मुस्तैद है क्योंकि खुफियां एजेंसियों ने आंदोलन में हिस्सा ले रहे नेताओं की हत्या का अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में जिंदा कारतूसों की बड़ी खेप मिलना चिंता की बात है।