You are currently viewing भारत बंद के बावजूद भोगपुर में खुले शराब के ठेके
Despite India bandh, liquor contracts opened in Bhogpur

भारत बंद के बावजूद भोगपुर में खुले शराब के ठेके

भोगपुरः केंद्र सरकार द्वारा लागू किए कृषि कानूनों के खिलाफ जहां किसान दि्लली में पिछले 4 माह से लगातार प्रदर्शन कर रह हैं, वहीं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आज भारत बंद के दौरान भोगपुर के सारे बाजार बंद रहे।

वहीं बुल्लोवाल चौक पर शराब का एक ठेका पूरी तरह खुला रहा। इसके चलते हर किसी के मन में यह सवाल पैदा हो रहे थे कि जहां सारा पंजाब किसानी संघर्ष के साथ बैठा हुआ है वहीं यह शराब के ठेकेदार अपने मुनाफे के लिए शराब के ठेके खोल कर क्या साबित करना चाहते हैं।