You are currently viewing मशहूर पंजाबी अभिनेता-निर्देशक सुखजिंदर शेरा का निधन, युगांडा में ली अंतिम सांस
Famous Punjabi actor-director Sukhjinder Shera dead, breathed his last in Uganda

मशहूर पंजाबी अभिनेता-निर्देशक सुखजिंदर शेरा का निधन, युगांडा में ली अंतिम सांस

युगांडाः पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को उस समय झटका लगा जब एक और पंजाबी अभिनेया और डायरेक्टर का निधन हो गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में अंतिम सांस ली। जानकारी अनुसार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता-डायरेक्टर सुखजिंदर शेरा का निधन हो गया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में आखिरी सांसें ली। सुखजिंदर के असिस्‍टेंट जगदेव सिंह ने उनकी मौत की पुष्‍ट‍ि की है।

अभिनेता सुखजिंदर शेरा मलकपुर के रहने वाले थे। वह 17 अप्रैल को साउथ अफ्रीकी के कीनिया में अपने दोस्त के पास गए थे। जहां 25 अप्रैल को उन्हें तेज बुखार हो गया था। जिसके बाद उन्हें निमोनिया के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह करीब 2 बजे उनका निधन हो गया।

सुखजिंदर शेरा कई फेमस पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। जिसमें ‘यारी जट्ट दी’ और ‘जट्ट ते जमीन’ शामिल है। वह हाल में ही अपकमिंग फिल्म ‘यार बेली’ की शूटिंग कर रहे थे। सुखजिंदर के परिवार वाले उनका पार्थ‍िव शरीर युगांडा से पंजाब लाना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से संपर्क किया है। पंजाबी फिल्‍मों के प्रोड्यूसर डीपी सिंह अर्शी ने इस बारे में कहा है, ‘सुखजिंदर की फैमिली चाहती है कि उनका पार्थ‍िव शरीर पंजाब लाया जाए। लेकिन कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में उन्‍हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।’