You are currently viewing जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले ही पाए गए थे कोरोना संक्रमित
Farooq Abdullah hospitalized, found corona infected a few days ago

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले ही पाए गए थे कोरोना संक्रमित

श्रीनगरः हाल में कोरोना संक्रमित पाए गए नैशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला को शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिक्रयोग्य है कि फारुक अब्दुल्ला ने एक माह पहले ही में कोरोना वैक्सीन की डोज भी ली थी, जिसके बाद उनमें कोरोना के लक्ष्ण पाए जाने के बाद उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था, जहां वह पाजिटिव पाए गए थे।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक के पुत्र उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर कहा कि उनके पिता को डॉक्टरों की सलाह के बाद बेहतर निगरानी के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उमर ने कहा, ‘‘लोगों के दिखाए गए प्यार और दुआओं के लिए हमारा परिवार हर किसी का आभारी है।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक (85) मंगलवार को संक्रमित पाए गए थे। शुरुआत में वह घर पर पृथक-वास में थे लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर चिकित्सकीय देखभाल के लिए उन्हें एक अस्पताल में भेजने का फैसला किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने फारुक के संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी। फारुक ने दो मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली थी।