You are currently viewing माथा टेकने गुरुद्वारा साहिब जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में हुई मौत
Father and son going to gurudwara sahib died in road accident

माथा टेकने गुरुद्वारा साहिब जा रहे पिता-पुत्र की सड़क हादसे में हुई मौत

फतेहगढ साहिबः फतेहगढ़ साहिब के अंतर्गत आते बस्सी पठाना में हुए एक दर्दनाक हादसे एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी जिसमें दोनों की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है, वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी अनुसार थाना बस्सी पठाना जिला फतेहगढ़ साहिब के अंतर्गत आते बस्सी पठाना के गांव गांव खालसपुर के रहने वाले पिता-पुत्र जब मोटरसाइकिल पर गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब माथा टेकने जा रहे थे तो बस्सी बाईपास टी-प्वाइंट सूआ तलाणिया के पास एक सफेद रंग की कार से हुई टक्कर में दोनों की मौत हो गई।

चौकी इंचार्ज कुलविंदर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान गांव खालसपुर के रहने वाले जिंदर सिंह और बेटे संदीप सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई। पुलिस ने जिंदर सिंह के भतीजे जसपाल सिंह के बयान पर कार नंबर (पीबी 23 एक्स 4066) के ड्राइवर रितिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।