You are currently viewing अमृतसर के राजासांसी में दुकानों को लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य
Fierce fire ravaged shops in Rajasansi, Amritsar, family members narrowly escaped

अमृतसर के राजासांसी में दुकानों को लगी भयंकर आग, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य

अमृतसरः अमृतसर के अंतर्गत आते राजासांसी में उस वक्त बड़ी घटना होने से टल गई जब सुबह 5 बजे दुकानों में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में फैल गई। वहीं दुकानों के ऊपर रह रहे परिवार आग की चपेट में फंस गया जिन्हें मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से बचाया।

आग की सूचना मौके पर फायर बिग्रेड को दी गई जिससे तुरंत ही नगर निगम फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे व उन्होंने आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान ऊपर घर में रह रहे परिवार के तीन सदस्य फंस गए थे, जिससे उनका नीचे आना मुश्किल हो गया था।

फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें वहां से उतार कर उनकी जान बचाई। फायर बिग्रेड की एडीएफओ लवप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली तभी गाड़ियां रवाना कर दी थी। अगर गाड़ियां मौके पर ना पहुंचती तो जानी नुकसान भी हो सकता था, लेकिन फायर कर्मियों ने परिवार के तीन सदस्यों को बचाया है।