श्री मुक्तसर साहिबः श्री मुक्तसर साहिब के गांव भलाईआना में वीरवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी अनुसार, संगरूर जिले के गांव भंमी पुर से चार व्यक्ति दवा लेने के लिए श्री मुक्तसर साहिब आ रहे थे। जैसे ही उनकी कार नंबर पी.बी. 19 आर 5967 गांव भलाईआना की अनाज मंडी के पास पहुंची तो तेज रफ्तार गाड़ी मोड़ के नजदीक आकर बेकाबू हो गई और सीधी जाकर पेड़ के साथ टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार सवार व्यक्ति, उसकी पत्नी, बहन और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि कार चालक इस हादसे में बच गया। आसपास के लोगों ने छत को उखाड़ कर शवों को कार से बाहर निकाला और घायल को गिद्दड़बाहा के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।