You are currently viewing गैंगस्टर मनी ने होशियारपुर की केंद्रीय जेल में की आत्महत्या, पैरोल न मिलने से था परेशान
Gangster Money commits suicide in Central Jail of Hoshiarpur, was upset over not getting parole

गैंगस्टर मनी ने होशियारपुर की केंद्रीय जेल में की आत्महत्या, पैरोल न मिलने से था परेशान

होशियारपुरः होशियारपुर की केंद्र जेल में गैंगस्टर मनी द्वारा आत्महत्या करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर मनी पैरल न मिलने के कारण कुछ दिनों से परेशान चल रहा था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। जिक्रयोग्य है कि मनी गुरदासपुर का रहना वाला था और होशियारपुर की केंद्रीय जेल में बंद था।

वहीं मामले की जानकारी देते केंद्रीय जेल होशियारपुर के जेल अधिकारियों ने बताया कि वह पेरोल न मिलने के कारण कुछ दिन से परेशान चल रहा था। जिसके चलते आज उसने यह कदम उठाया।
वहीं दूसरी ओर मनी के परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि मनी का पैरोल बनता था लेकिन जेल वाले उसे बाहर नहीं आने दे रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।