You are currently viewing स्वास्थ्य विभाग में भारी फेरबदल, 11 सीनियर मेडिकल अफसरों का हुआ तबादला, डा. अरूण वर्मा डीएचओ जालंधर नियुक्त
Heavy reshuffle in Health Department, 11 Senior Medical Officers transferred, Dr. Arun Verma was made DHO. Jalandhar appointed

स्वास्थ्य विभाग में भारी फेरबदल, 11 सीनियर मेडिकल अफसरों का हुआ तबादला, डा. अरूण वर्मा डीएचओ जालंधर नियुक्त

जालंधर: स्वास्थ्य विभाग में सरकार के आदेशों क बाद भारी फेरबदल किया गया है, जिसके तहत 11 सीनियर मेडिकल अफसरों के तबादले किये गए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंधी सूची भी जारी कर दी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल द्वारा जारी सूची के अनुसार सीनियर मेडिकल अफसर डा. गुरप्रीत सिंह को डी.आई.ओ. लुधियाना, डा. अनु शर्मा को सहायक सिविल सर्जन कपूरथला, डा. मोहनप्रीत सिंह को जिला टीकाकरण अफसर कपूरथला, डा. हरमिन्द्र सिंह को डी.एच.ओ. रोपड़, डा. तजिन्द्र कौर मान को सहायक डायरैक्टर मुख्य कार्यालय चंडीगढ़, डा. कुशलदीप गिल को एस.एम.ओ. सी.एच.सी. कालोमाजरा पटियाला, डा. किरनजीत कौर को डी.एफ.पी.ओ. मुक्तसर साहिब, डा. अरूण वर्मा को डी.एच.ओ. जालंधर, डा. सुनील अहीर को डी.एफ.पी.ओ. होशियारपुर, डा. सुरिन्द्रपाल कौर को एस.एम.ओ. पी.एच.सी. घड़ूआं मोहाली और डा. अनीता को एस.एम.ओ. सब डिवीजन अस्पताल खडूर साहिब लगाया गया है।