You are currently viewing होशियारपुर में नशेड़ी ने की थी मेडिकल स्टोर मालिक की हत्या, खुद भी जहर  खाकर की खुदकुशी

होशियारपुर में नशेड़ी ने की थी मेडिकल स्टोर मालिक की हत्या, खुद भी जहर  खाकर की खुदकुशी

होशियारपुर :  बीते दिनों  होशियारपुर जिले के अंतर्गत आते गांव अत्तोवाल अड्डे में मेडिकल स्टोर के मालिक तरसेम लाल की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है।  मेडिकल स्टोर मालिक तरसेम लाल की हत्या एक नशेड़ी ने की थी। लेकिन आरोपित ने गिरफ्तारी के डर से जहर निगल कर आत्महत्या कर ली| उसने वीरवार सुबह करीब पांच बजे प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। मरने से पहले जुर्म कबूल कर बयान भी लिखवा दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कत्ल करने वाला मेडिकल नशे का आदी था और वह तरसेम से उधार में नशा ले रहा था। कई दिनों तक पैसे न मिले तो मेडिकल स्टोर मालिक ने उधार चुकाने की बात की। बहसबाजी के बाद गुस्से में आकर उसने स्टोर मालिक का कत्ल कर दिया। मृतक की पहचान जतिंदर कुमार वासी मरनाइयां थाना मेहटियाना हुई है।